logo

बदायूं: मतदान के प्रति बच्चों को दी गई जानकारी प्रदान की एवं मतदान करने हेतु जागरूक करने का किया कार्य

बिल्सी: रविवार को रामपाल सिंह सत्यवती देवी मेमोरियल महाविद्यालय ढिलवारी दातागंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक श्री मदन तोमर ने मतदान के प्रति बच्चों को जानकारी प्रदान की एवं मतदान करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया। एवं
मतदान दिवस का शीर्षक
मेरा भारत मेरा वोट पर भी चर्चा की गई।

इस कार्य में उपस्थित कॉलेज प्राचार्या डॉ. मुक्ता सक्सेना महाविद्यालय के शिक्षक श्री मदन सिंह तोमर, श्री प्रदीप कुमार सिंह श्री सुशील गुप्ता, श्री अभिनव सक्सेना,श्री सौरभ शर्मा, श्री ब्रजनंदन पाठक श्री आदेश शर्मा शिक्षिकाएं कु. आरुषि सिंह, कु.रीनम, कु. जागृति वर्मा तथा कार्यालय से इमरान अहमद ,मो.आमिर,श्री बासु गुप्ता, श्री अखण्ड प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

3
243 views