logo

बदायूं: मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कर निकाली रैली

बदायूं: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थियों ने बिना किसी प्रलोभन के वर्ग, जाति धर्म और क्षेत्र के प्रति मोह और पक्षपात को त्याग कर अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण किया।
डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सभी ने रैली निकालकर नारे लगाते हुए आवास विकास कॉलोनी का भ्रमण किया।
रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र अनिवार्य रूप से मतदाता बनने के लिए अपना पंजीकरण करा लें। उन्होंने कहा कि भारत की विश्व की सबसे विशाल लोकतांत्रिक राष्ट्र की पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए युवा वर्ग जागरूकता और शत प्रतिशत मतदान का होना जरूरी है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं रैली में डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ जुनेद आलम, डॉ बबीता यादव, डॉ गौरव कुमार सिंह, वीर बहादुर,आराध्या मिश्रा, आकांक्षा, निखिल सिंह, शगुन शर्मा, सोनल राठौड़ आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

2
381 views