logo

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया जन-जागरूकता कार्यक्रम

संवाददाता: देव ठाकुर

बिल्सी: नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम "मेरा भारत मेरा वोट ” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज के लोगों को मतदान के महत्व तथा लोकतंत्र में नागरिकों की भूमिका के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सुंदर एवं आकर्षक रंगोलियाँ तथा प्रभावशाली पोस्टर बनाकर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। रंगोलियों और पोस्टरों के माध्यम से बच्चों ने “My India, My Vote”, “मेरा वोट, मेरी ताकत” और “सशक्त भारत के लिए मतदान” जैसे संदेश देकर यह स्पष्ट किया कि एक-एक वोट देश के भविष्य को तय करता है।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में राष्ट्रीय चेतना, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक जिम्मेदारी को विकसित करती हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक नागरिक के मत से जुड़ी हुई है। 'मेरा भारत, मेरा वोट’ थीम के माध्यम से विद्यार्थियों में कम उम्र से ही मतदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा, तभी एक मजबूत, सशक्त और लोकतांत्रिक भारत का निर्माण संभव होगा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।

9
1077 views