logo

बिल्सी: फ्यूचर लीडर्स स्कूल के डायरेक्टर वी.पी. सिंह की ओर से सभी क्षेत्र वासियों एवं नगर वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बिल्सी/क्षेत्र: फ्यूचर लीडर्स स्कूल के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारे देश के लिए गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है। इसी दिन भारत ने अपना संविधान अपनाकर एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया था।

डायरेक्टर बी.पी. सिंह ने कहा कि हमें अपने संविधान की मूल भावना—समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे—को जीवन में आत्मसात करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के बल पर एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें।

अपने शुभ संदेश के अंत में उन्होंने सभी नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आइए, इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लें।

संवाददाता देव ठाकुर की ओर से भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

0
47 views