
बिल्सी: एसके एल एम स्कूल के डायरेक्टर पी.डी. सिंह की ओर से समस्त क्षेत्र वासियों एवं नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बिल्सी: वजीरगंज मार्ग पर स्थित सुन्दरनगर में संचालित एस के एल एम स्कूल के डायरेक्टर पी.डी. सिंह की ओर से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी। इस अवसर पर उन्होंने 26 जनवरी के पावन पर्व को देश के लिए गौरव और सम्मान का दिन बताते हुए संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
अपने संदेश में डायरेक्टर पी.डी. सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान के महत्व और लोकतांत्रिक अधिकारों की याद दिलाता है। यह दिन हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश की प्रगति की सबसे मजबूत नींव है और विद्यार्थी आज का नहीं, बल्कि आने वाले भारत का भविष्य हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम को अपना मूल मंत्र बनाकर अध्ययन करें तथा अच्छे नागरिक बनकर समाज और देश की सेवा करें। साथ ही उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से भी बच्चों में देशभक्ति, नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का आग्रह किया।
अंत में डायरेक्टर पी.डी. सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए देश की एकता, अखंडता, शांति और समृद्धि की कामना की।
संवाददाता देव ठाकुर की ओर से भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं