logo

बिल्सी: श्री जी.एस. मॉडल स्कूल रायपुर बुजुर्ग की ओर से सभी क्षेत्रावासियों एवं नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बिल्सी | श्री जी.एस. मॉडल स्कूल रायपुर बुजुर्ग के डायरेक्टर भुवनेश कुमार सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अभय प्रताप सिंह की ओर से देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की गरिमा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सशक्त भारत की नींव है। आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उनमें अनुशासन, नैतिकता, देशप्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अंत में उन्होंने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो, समाज में भाईचारा बना रहे और भारत विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों को छुए।


संवाददाता देव ठाकुर की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

0
67 views