logo

हाजीपुर में जन स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

हाजीपुर/जन स्वास्थ्य सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को हाजीपुर के वार्ड संख्या–31, यूसुफपुर बाजार समिति के पीछे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

इस शिविर में “जनता के डॉक्टर” के नाम से प्रसिद्ध चिकित्सक द्वारा मरीजों की जाँच की गई। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर (BP) एवं शुगर की जाँच, पेट एवं लिवर से संबंधित रोगों पर परामर्श दिया गया, साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम में बुज़ुर्गों, महिलाओं तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। जन स्वास्थ्य सेवा अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर पीएमसीएच के डॉक्टर धीरज कुमार ने कहा—

“स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। मेरा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति केवल इलाज के अभाव में पीड़ित न रहे। जन स्वास्थ्य सेवा अभियान इसी सोच के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार लगाए जाएंगे।”

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं, क्योंकि इससे समय पर जाँच एवं सही परामर्श प्राप्त हो पाता है।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने जानकारी दी कि जन स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत आगे भी हाजीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में इसी तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सकें।

14
1299 views