
पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, इस बार मतदान प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव
टोंक। राजस्थान पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत पंच व सरपंचों के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। वहीं, पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव इवीएम से होंगे। हालांकि पिछली बार सरपंच के चुनाव भी इवीएम से कराए गए थे। आगामी पंचायत आम चुनावों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव राजेश वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। निर्वाचन विभाग की तैयारियों के आधार पर अप्रेल में पंचायतीराज चुनाव की संभावना है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग की एम3ए और एमके-5 मॉडल की इवीएम तथा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की एमपीएसवी मशीनों का आवंटन किया है। यह इवीएम मशीनें आवश्यकता के अनुसार शीघ्र ही जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला परिषद में 31, पंचायत सदस्य होंगे 160
जिले में बढ़ती आबादी के साथ ही जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन की संख्या भी अब बढ़ गई है। साथ ही जिले में पहली बार पचेवर पंचायत समिति के भी चुनाव होंगे। अब जिला परिषद सदस्य 31 होंगे। जबकि पहले इनकी 25 थी। वहीं जिले की पंचायत समितियों में 25 सदस्य बढ़ाए गए हैं। अब कुल संख्या 160 हो गई है। जो पहले 135 थी।