logo

उदयपुर राजस्थान के गोगुंदा में पानी की समस्या नल लाईन लिंकेज के कारण छे महीने से गंभीर बनी हुई है

गोगुंदा में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। कस्बे के आम रास्ते में नल लाइन लिंकेज की समस्या छह महीने से बनी हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज कस्बे के लोगों ने मिलकर एक रिपोर्ट बनाई है, जिसमें बताया गया है कि नल लाइन लिकेज के कारण पानी निकलता रहता है और लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले में भगवती लाल जी उदय लाल जी, कुमार, गणेश कुमार, नाथु जी और अन्य लोगों ने बताया है कि नल लाइन लिकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा है और लोगों को नियमित पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। 🚨

1
778 views