logo

सरिया पुलिस ने ग्राम विश्वासपुर और मौहापाली से 02 अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।



रिपोर्ट- सुनील कुमार पुरैना

भटगांव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनये वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना सरिया के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कुल 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 24.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल ग्राम विश्वासपुर ,मंदिर पास घेराबंदी कर कुदरगढ़ी जंगल से शराब लेकर आ रहे आरोपी सोनू सिदार पिता स्व दशरथ सिदार उम्र 59 वर्ष सा विश्वासपुर थाना सरिया से पीला प्लास्टिक बोरी में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 4000 रू0 को जप्त किया गया है तथा दूसरे प्रकरण में घटनास्थल ग्राम मौहापाली मेन रोड मे मारोदरहा तरफ से शराब लेकर पैदलआ रहे आरोपी सहदेव आदिले पिता सोनाउ आदिले उम्र 33 वर्ष सा मौहा पाली थाना सरिया के कब्जे से पांच लीटर क्षमता वाले दो जरीकेन में भरा कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 2000 रू0 को जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के धारा 34 (2),59 (क) के तहत पृथक- पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र आर विजय यादव, सुरेंद्र सिदार आर विमल,दिलीप स्नेही, दिगंबर,खेमलाल, नव आर मुकेश,रवि मरावी महिलाआर प्रीति खड़िया एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

2
47 views