logo

माई इंडिया माई वोट थीम के तहत हिमाचल के उपमंडल पच्छाद में उपमंडलीय स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया

"My India My Vote
सराहा 25 जनवरी
आज दिनांक 25 जनवरी 2026 को एस.डी.एम आफिस, पच्छाद स्थित सराहां के सभा कक्ष में उपमंडल 'स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा ने उपस्थित मतदाताओं को निर्वाचन शपथ दिलाई और इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, विजय शर्मा, मूलराज, यूथ लेवल अधिकारी जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो मदन लाल ने बताया कि वर्ष 2011 से यह मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जा रहा है। आज के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा जल पान की भी व्यवस्था की गई थी।
मतदात सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं खासकर युवा वर्ग के पंजीकरण के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। एस.डी.एम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने बताया कि यह राष्ट्रीय मतदाता दिवस 55-पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मनाए जाने बारे पूर्व से ही समस्त यूथ लेवल अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान कर दिए गए है। दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधी मतदान केंद्र के यूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध रहेगी। कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण कर सकता है व यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट गया हो तो यह वांछित फॉर्म-6 पर अपना आवेदन यूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। 55-पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 78765 मतदाता है जिनमें से 38236 महिला मतदाता है ।एस.डी.एम पच्छाद ने उपस्थित मतदाताओं को सूचित किया कि यदि अभी भी किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वो निरंतर अद्यतन के अंतर्गत मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता है। उन्होंने युवा मतदाताओं को यह संदेश दिया कि वो ही हमारे देश का भविष्य है इसलिए सभी युवा मतदाता आगे आकर निर्वाचनों के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इस अवसर पर तहसीलदार पच्छाद, प्रवीण कुमार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, कर्मचारी, यूथ लेवल अधिकारी तथा मतदाता आदि उपस्थित रहे।

34
2598 views