आदिवासी समाज का गौरव: सूरंगी गांव की बेटी स्वाती फुटबॉल में करेगी राष्ट्रीय स्तर पर कमाल!
🌟 आदिवासी समाज का गौरव: सूरंगी गांव की बेटी स्वाती फुटबॉल में करेगी राष्ट्रीय स्तर पर कमाल! ⚽वलसाड़ में आयोजित ट्रायल्स में दक्षिण गुजरात की 32 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच स्वाती ने अपनी कला से यूनिवर्सिटी टीम में जगह बनाई।
सूरंगी के प्राथमिक शिक्षक श्री पांडुभाई मिशाल की बेटी ने साबित कर दिया कि संस्कार और मेहनत से कोई लक्ष्य असंभव नहीं!राष्ट्रीय सफर शुरू: अब वो मध्य प्रदेश के रेवा में होने वाली 'वेस्ट जोन ऑल इंडिया अंतर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता' में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।वलसाड़ की दोलत-उषा इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली स्वाती की ये सफलता पूरे आदिवासी समाज और दादरा नगर हवेली प्रदेश के लिए गर्व का पल है।
आदिवासी बेटियां शिक्षा-खेल हर क्षेत्र में सक्षम हैं, ये स्वाती ने बखूबी दिखाया!स्वाती मिशाल को उनकी शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और आगामी राष्ट्रीय मुकाबले के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! 💐🏆