logo

जश्न-ए-आजादी महोत्सव समिति द्वारा 26 जनवरी को 12वां वार्षिक समारोह का आयोजन

(हरदोई) जश्न-ए-आजादी महोत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में 12वां भव्य वार्षिक जन-ए-आजादी महोत्सव एवं शहीद स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 26 जनवरी 2026, सोमवार को सायं 5 बजे किया जाएगा। यह गरिमामय आयोजन अशोक स्तंभ परिसर, उसराहा सण्डीला, जनपद हरदोई में संपन्न होगा।
आयोजन समिति के अनुसार, यह समारोह देश की स्वतंत्रता, राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने तथा शहीदों के बलिदान को नमन करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सामाजिक, राजनीतिक, खेल एवं जनप्रतिनिधि क्षेत्र से जुड़ी कई विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति प्रस्तावित है, जो समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ाएंगी।
इस अवसर पर अभिनीत मौर्य (अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही), रवि मौर्य (भारतीय स्प्रिंटर एथलीट, कुशीनगर), अरविंद कुशवाहा (भारतीय एथलीट, बहराइच), अलका सिंह अर्कवंशी (विधायक, संडीला), रईस अंसारी (अध्यक्ष, संडीला), आशीष मौर्य रुद्रा (जिला पंचायत प्रत्याशी), सुनील अर्कवंशी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, सुभाषपा एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), अजय कुमार सिंह आदित्य (एडवोकेट, हाईकोर्ट), डॉ. नृपेन्द्र कुमार वर्मा (संचालक, ज्योति हॉस्पिटल कछौना) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त अफसर गाजी (प्रधान, उसरहा), सुमेर वर्मा (जिला पंचायत सदस्य), परशुराम चौरसिया (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), जितेन्द्र वर्मा (पूर्व प्रधान), दिनेश सिंह गौतम (प्रधान प्रतिनिधि, समोधा), निशांत कुमार मौर्य (प्रधान प्रतिनिधि, पुरवा), वीरेंद्र कुमार मौर्य (प्रधान प्रतिनिधि, हरैया), राहुल मौर्य (प्रधान प्रतिनिधि, गिरधरपुर) तथा सिद्ध प्रताप मौर्य (समाजसेवी) प्रमुख रूप से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
समारोह का मंच संचालन कमलेश कुमार मौर्य एवं अवलोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों को विशेष स्थान दिया गया है, जिसमें डांस, ग्रुप डांस एवं सिंगिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में अंकित कुमार मौर्य, गोविंद कुमार (डांसर) एवं विवेक कुमार (रैपर) अपनी भूमिका निभाएंगे। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को रामकुमार सिंह फौजी एवं पवन सैनी फौजी के कर-कमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल शहीदों के सम्मान और देशभक्ति की भावना को सशक्त करेगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच भी प्रदान करेगा। समिति ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाएं और राष्ट्रप्रेम की इस महायज्ञ में सहभागी बनें।
रिपोर्ट :- शाक्य आशीष सिंह मौर्य (न्यूज़ रिपोर्टर)

7
1763 views