logo

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, यूअक की मौत दूसरे की हालत गंभीर ,बलिया में बादिलपुर मार्ग पर बड़ा हादसा !!

बलिया में हल्दी थाना छेत्र के बादिलपुर मार्ग पर शनिवार की सुबह में किसी कार्यबस जा रहे दो यूवकों को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी !! हादसे में 22 वर्षिय रबी पसवान की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकी 17 वर्षिय मंटू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये !! मृतक रवि पासवान और घायल मंटू चौधरी रेपुरा गांव के निवासी है !! दोनो बाइक से अपने किसी कार्यबस बादिलपुर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर् मार दी !! टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया !! घटना स्थल पर मै खुद मौजूद था,और ये सारा फुटेज मैने खुद रिकार्ड किया !! घटना के बाद गांव में शोक का लहर है !! सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है !! गंभीर रूप से घायल मंटू चौधरी को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया है !!

0
3922 views