logo

निवेशकों की कमाई पर डाका गुलाटी गैंग के गुर्गे चेक लगने से रोक रहे, खुलेआम दे रहे धमकी

चेक लगाते ही भड़क उठे गुलाटी गैंग के गुर्गे, जान से मारने की धमकी**
बरेली।
घर, जमीन और जेवर तक गिरवी रखकर कन्हैया गुलाटी की कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। वर्षों बाद जब पीड़ित निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाने के लिए चेक लगाए, तो गुलाटी गैंग के गुर्गों ने खुलेआम धमकियां देना शुरू कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि रुपये मांगने पर उन्हें जान से मारने, पूरा घर उजाड़ने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
मामले में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं फरीदपुर थाने में भी एक नई शिकायत सामने आई है, जिससे निवेशकों के साथ बड़े स्तर पर ठगी की परतें खुलती जा रही हैं।
75 लाख का निवेश, भरोसे की कीमत बर्बादी
पीड़ित मोहल्ला निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में कन्हैया गुलाटी, उसके पुत्र गोपाल गुलाटी और उनके साथियों ने भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया। झांसे में आकर मोहित, उनके रिश्तेदारों और परिचितों ने करीब 75 लाख रुपये कंपनी में लगा दिए।
भरोसा दिलाने के लिए मकान और जेवर तक गिरवी रखवा दिए गए।
चेक लगाए तो शुरू हुई गुंडागर्दी
पीड़ितों के मुताबिक कंपनी ने कुछ चेक दिए थे, लेकिन जब उन्हें बैंक में लगाया गया तो गुलाटी गैंग के गुर्गों ने रोकना शुरू कर दिया। आरोप है कि कहा गया—
“अगर पुलिस या कहीं शिकायत की तो एक रुपया नहीं मिलेगा, पूरा घर तबाह कर देंगे।”
फर्जी एग्रीमेंट और सेमिनार का खेल
निवेशकों का कहना है कि प्लॉट के नाम पर फर्जी एग्रीमेंट भी थमाए गए। सेमिनार आयोजित कर लोगों को गुमराह किया गया। अब जब रुपये लौटाने की बात आई तो गुलाटी और उसके साथी साफ इनकार कर रहे हैं।
फरीदपुर में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी
फरीदपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी रामआसरे वर्मा ने भी शिकायत दी है। आरोप है कि उनके दामाद को प्लॉट देने के नाम पर धोखा दिया गया। वर्षों बाद भी न प्लॉट मिला और न ही रकम वापस की गई। जिस जगह प्लॉट बताया गया, वहां बाद में बुलडोजर चलाकर निर्माण तक ढहा दिया गया।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है। वहीं निवेशकों ने मांग की है कि गुलाटी गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए।

2
100 views