logo

श्रीमती रीना हर्षद जोशी को फलित ज्योतिष चुनौतियों पर विश्लेषण पर मिली पीएच. डी। डॉ रीना जोशी कर रही है ज्योतिषीय शोध


डॉ. रीना जोशीपत्नी – एडवोकेट हर्षद जोशी, उदयपुर इनके को उनके शोध-प्रबंध
“२१वीं सदी में स्त्री जातकों की रचनात्मकता को लेकर फलित से संबंधित ज्योतिषीय चुनौतियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन”
पर पीएच.डी. उपाधि प्रदान की गई।
यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, अपितु आपके वर्षों के सतत परिश्रम, एकाग्र साधना, बौद्धिक प्रतिबद्धता एवं शोध के प्रति निष्ठा का सुफल है। आपने अत्यंत समसामयिक एवं विचारोत्तेजक विषय का चयन कर यह सिद्ध किया है कि आपका शोध दृष्टिकोण वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों से गहराई से जुड़ा हुआ है। विषय चयन हेतु आपको विशेष रूप से अभिनंदन।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी यह पीएच.डी. न केवल शैक्षणिक जगत में, बल्कि समाज के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी तथा स्त्री रचनात्मकता और ज्योतिषीय विमर्श को नई दिशा प्रदान करेगी।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए आपकी माननीया मार्गदर्शक
डॉ. अलकनंदा शर्मा
के कुशल निर्देशन, प्रेरणा और मार्गदर्शन से यह शोधकार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सका।

15
880 views