logo

लालसोट में धूमधाम से मनाया पाटोत्सव

लालसोट

शहर के वार्ड नं. 1 खोहरा पाड़ा स्थित घाटी वाले बालाजी मंदिर पर द्वितीय पाटोत्सव समारोह हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। दोपहर से प्रसादी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में -सजी बालाजी महाराज की भव्य - झांकी के दर्शन किए और जमकर जयकारे लगाए। डमडमी वाले बालाजी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाली।
समारोह में समाजसेवी सोनू बिनौरी, पीसीसी सदस्य कमल मीना, पूर्व चेयरमैन दिनेश मिश्रा, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नवल झालानी, परीक्षित शर्मा, एडवोकेट अमित कुमार जोशी, पदम फड़कल्या, मदन मीणा, रोहित पंसारी, कपिल पुरोहित, नेहरू पुरोहित, विनोद जोशी, ओमप्रकाश सोनी, दिनेश पारीक एवं डॉ. ओ.पी. कुशवाहा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समिति की ओर से अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी, लक्ष्मण शर्मा मनोहरका, राजेन्द्र पुराका, कैलाश गुर्जर, निखिल शर्मा, राहुल जोशी, विजय गुर्जर, हंसराज गुर्जर सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया।

0
0 views