logo

आसमान छूते सोने-चांदी के दाम: छोटे दुकानदार परेशान, शादी वाले ग्राहकों से टेंशन बढ़ी।

आसमान छूते सोने-चांदी के दाम: छोटे दुकानदार परेशान, शादी वाले ग्राहकों से टेंशन बढ़ी।

24 जनवरी, लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला)

पिछले कुछ महीनों से सोने-चांदी के रेट में लगातार बढ़ोतरी ने छोटे दुकानदारों की नींद उड़ा दी है। सोने-चांदी के दाम बढ़ने का सीधा असर छोटी दुकानों पर पड़ा है, जहां पहले से बुक किए गए शादी के ऑर्डर अब मुसीबत बन गए हैं।

सुनार के कारीगरों ने बताया कि शादी से कई महीने पहले ही ग्राहक सोना (गहने) और कुछ एडवांस पेमेंट देकर रेट तय करवा लेते थे और शादी के समय गहने तैयार करवा लेते थे। लेकिन अब सोने-चांदी के दाम हर दिन हजारों रुपये बढ़ रहे हैं, जिससे छोटे दुकानदार अब पहले से तय रेट पर गहने नहीं दे पा रहे हैं।

दूसरी तरफ, शादी वाले परिवारों ने भी अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि महंगाई ने उन्हें सोना-चांदी खरीदने से लगभग दूर कर दिया है। कस्टमर्स का आरोप है कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही रेट तय करके साइज़ दे दिए थे, लेकिन अब सुनार आज के बढ़े हुए रेट पर गहने देने की बात कर रहे हैं, जिससे उनका बजट बिगड़ गया है।

यह स्थिति सिर्फ़ लहरागागा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हर शहर और कस्बे में यही कहानी दोहराई गई है। जहाँ पहले लोग एडवांस पेमेंट करके रेट बुक करते थे, वहीं आज रेट में बेहिसाब बढ़ोतरी के कारण न तो कस्टमर खुश हैं और न ही छोटे सुनार।

अब सबकी नज़र इस बात पर है कि सोने-चांदी के दाम कब स्थिर होंगे, ताकि छोटे दुकानदारों और कस्टमर्स के बीच यह तनाव की स्थिति खत्म हो।

3
3854 views