logo

वरिष्ठ अधिवक्ताओं का किया स्वागत अनुभव को मिला सम्मान

लालसोट

स्थानीय बार एसोसिएशन के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 50 वर्ष तक वकालात करने पर वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल हाड़ा का सम्मान किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रभान सिंह और नाथूलाल मीना को भी सम्मानित किया गया।

बार के अध्यक्ष प्रकाश निर्झरना ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अनुभव और मार्गदर्शन न्यायिक व्यवस्था को मजबूत बनाता है। सम्मान प्राप्त करने के बाद बाबूलाल हाडा ने अधिवक्ता पेशे को न्याय और समाज सेवा से जुड़ा पवित्र दायित्व बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रभान सिंह और नाथूलाल मीना ने युवा अधिवक्ताओं से ईमानदारी, अनुशासन और अध्ययन अपनाने का आह्वान किया।

अधिवक्ता संजीव जोशी, रामबाबू टोरड़ा, लेखराज अग्रिका, महेश ककराला, प्रकाश डिडवाना, अनूप माठा, प्रशांत कटारा, राजेश बरेड़ी, चन्द्रशेखर बैरवा, सुरेन्द्र महावर और सम्राट पांखला ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का स्वागत किया। समारोह का संचालन अधिवक्ता सूरज सैनी ने किया।

5
266 views