logo

लहरागागा के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च तक शुरू हो जाएगी लाइब्रेरी, 50 परसेंट कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो चुका है।

लहरागागा के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च तक शुरू हो जाएगी लाइब्रेरी, 50 परसेंट कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो चुका है।

SDM. ने काम का जायजा लिया।

लहरागागा, 24 जनवरी (सुरेश जवाहर वाला)

लहरागागा के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी और खुशी की खबर सामने आई है। शहर के स्टूडेंट्स की पढ़ाई को और मजबूत करने के मकसद से लहरा म्युनिसिपल काउंसिल में बन रही मॉडर्न लाइब्रेरी को 31 मार्च, 2026 तक शुरू करने का टारगेट रखा गया है।

गौरतलब है कि SDM. लहरागागा राकेश प्रकाश गर्ग ने म्युनिसिपल काउंसिल में बन रहे ऑफिस और लाइब्रेरी के कंस्ट्रक्शन के दौरान मौके का दौरा किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस बारे में जानकारी देते हुए SDM लहरागागा राकेश प्रकाश गर्ग ने बताया कि यह प्रोजेक्ट माननीय कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल जी की गाइडलाइंस के अनुसार लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी का कंस्ट्रक्शन का काम लगभग 50 परसेंट तक पूरा हो चुका है, जबकि बाकी काम भी तेज़ी से चल रहा है।

लाइब्रेरी स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए शांत, सुविधाजनक और सही माहौल देगी। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यहां खास बैठने की व्यवस्था, अखबार, मैगज़ीन और दूसरा स्टडी मटीरियल मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट का लहरागागा इलाके के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स खुशी से स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह लाइब्रेरी युवा पीढ़ी के भविष्य को एक नई दिशा देगी।

7
2093 views