logo

मल्लांवाला: मिशन अस्पताल के मेडिकल कैंप में उमड़ी मरीजों की भीड़, 150 से अधिक ने उठाया लाभ।

मल्लांवाला: मिशन अस्पताल के मेडिकल कैंप में उमड़ी मरीजों की भीड़, 150 से अधिक ने उठाया लाभ
​विधायक नरेश कटारिया ने किया कैंप का शुभारंभ; मरीजों को मुफ्त दवाइयां और परामर्श दिया गया
​जोगिंदर सिंह खालसा, मल्लांवाला (फ़िरोज़पुर):
नगर पंचायत मल्लांवाला में शनिवार को मानवता की सेवा के उद्देश्य से मिशन अस्पताल द्वारा एक विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में क्षेत्र के करीब 150 से अधिक मरीजों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए स्थानीय विधायक नरेश कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रिबन काटकर कैंप का विधिवत उद्घाटन किया।
​वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं
​मिशन अस्पताल के डायरेक्टर एवं मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ. अनुपम फिलिप की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया और डॉ. चेतन जोशुआ (MBBS) ने मरीजों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के बाद मरीजों को केवल परामर्श ही नहीं, बल्कि अस्पताल की ओर से निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
​टीम वर्क ने बनाया कैंप को सफल
​कैंप के सफल आयोजन में नर्सिंग सुप्रीडेंट सिस्टर आइलीन जॉन, नर्सिंग सुपरवाइजर सिस्टर मनप्रीत और अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। विधायक कटारिया ने मिशन अस्पताल के इस जनहितैषी कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं।
​फोटो कैप्शन: मल्लांवाला में मरीजों की जांच करते विशेषज्ञ डॉक्टर। (छाया: जोगिंदर सिंह खालसा)

0
792 views