
पंजाब से गुजरात जा रही एक करोड़ रुपए की शराब पकड़ी
झालरापाटन पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक ट्रक में पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही एक करोड़ रुपए की 13500 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान माधोपुर पुलिया के नीचे पंजाब निर्मित 783 कार्टूनों में पैक 13500 बोतल अवैध शराब को ट्रक में भरकर ले जाते पकड़ा है। साथ ही तस्कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया है। शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पंजाब की यह शराब झालावाड़ के रास्ते गुजरात जा रही थी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि झालरापाटन थानाधिकारी को शुक्रवार को सूचना मिली कि एक ट्रक भारी मात्र में पंजाब निर्मित शराब लेकर झालावाड़ होते हुए गुजरात लेकर जा रहा है। इस पर एसआई सुनील कुमार अपनी टीम के साथ माधोपुर पुलिया के नीचे पहुंचे और नाकाबंदी की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक नंबर को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब व बीयर मिली।
ट्रक चालक जोधपुर जिले के डॉगियावास थाना क्षेत्र के असारानाडा निवासी सज्जन सिंह पुत्र सूरजभान सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर शराब तस्करी में शामिल अन्य तस्करों के संबंध में जांच कर रही है। इससे पहले आबकारी विभाग ने भी बड़ी मात्रा मध्यप्रदेश् की अवैध शराब पकड़ी थी। इसके अलावा पुलिस ने एक दिन पूर्व भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
Aima media jhalawar