logo

भव्य का नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन


झालावाड़| शहर के भव्य मालव का चयन 69वीं स्कूल गेम्स नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए राज्य की टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक बाराम​ित, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी। वे 19 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत 58 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे। चयन के लिए जोधपुर के जीएस जांगिड़ स्कूल में ट्रायल आयोजित किए गए थे। जहां भव्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबले 2–1 से जीतकर टीम में अपनी जगह बनाई।भव्य मालव रूपनगर पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं (कॉमर्स) के छात्र हैं तथा वॉरियर्स मार्शल आर्ट अकैडमी, आनंद विहार में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनकी कराटे कोच अनीता मालव ने बताया कि भव्य ने स्टेट स्कूल गेम्स में लगातार 3 वर्षों तक स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
Aima media jhalawar

2
243 views