logo

पीलीभीत: राजूपुर कुंडरी गौशाला में फिर विवाद, चोटिल दो गाय गायब और एक मरी हुई मिली; राष्ट्रीय योगी सेना ने किया भ्रमण, पुलिस प्रशासन मौके पर




संवाददाता पीलीभीत

पीलीभीत की तहसील बीसलपुर अंतर्गत राजूपुर कुंडरी गौशाला एक बार फिर विवादों में घिर गई है। राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने आज गौशाला का भ्रमण किया तो वहां दो चोटिल गाय गायब मिली, जबकि एक अन्य गाय मरी हुई अवस्था में पाई गई। इस घटना पर योगी सेना के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, साथ ही पुलिस प्रशासन भी जांच के लिए उपस्थित रहा। मरी हुई गाय का अंतिम संस्कार मौके पर ही कर दिया गया।यह गौशाला पहले भी कई विवादों का केंद्र बनी रही है। कुछ समय पूर्व राष्ट्रीय योगी सेना द्वारा यहां की कमियों को उजागर किया गया था। उसके बाद क्षेत्र के एसडीएम और कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर प्रधान पति शमशुल तथा केयरटेकर बनवारी के खिलाफ कार्रवाई की थी। उस प्रकरण में एक गाय चोटिल अवस्था में पाई गई थी, जिसकी स्थिति अब और गंभीर हो चुकी है।घटना का पूरा ब्यौराआज दोपहर राष्ट्रीय योगी सेना के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने अपने पदाधिकारियों के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान पता चला कि पहले चोटिल बताई गई गाय गौशाला से गायब है। वहीं, एक अन्य गाय मृत पाई गई, जिसकी मौके पर ही अंतिम विदाई दी गई। योगी सेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गौशाला का प्रबंधन लापरवाह है और गायों की देखभाल में घोर उदासीनता बरती जा रही है।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू

7
1435 views