logo

रुदौली: रुदौली के कटरा मोहल्ला में घर के पास तालाब के किनारे गए बुजुर्ग की पैर फिसलने से तालाब में डूबने से हुई मौत

घटना रुदौली के कस्बे अंतर्गत मोहल्ला कटरा की है, जहां पर पानी की टंकी के पास रहने वाले मोहम्मद रईस के पिता मोहम्मद सईद उम्र लगभग 80 वर्ष सुबह लघु शंका के लिए अपने घर के सामने स्थित तालाब के किनारे गए थे, जहां पर पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गए काफी देर न लौटने पर परिजनों ने तलाश किया तो तालाब में उनका गमछा दिखाई दिया, बाद में तालाब से शव बरामद हुआ।

0
67 views