logo

नयागांव उपखंड में ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन, किसानों, ओर पशु पालकों को मिला योजनाओं का लाभ


उदयपुर/उदयपुर जिले के नयागांव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पहाड़ा में राज्य सरकार द्वारा ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में उपखंड अधिकारी जय सिंह, शिविर प्रभारी चंदूलाल लाल मीणा विकास अधिकारी नयागांव की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया,सरकार द्वारा हर गिरदावर सर्किल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, सरकार का ग्राम उत्थान शिविर लगाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षैत्र में विकास को गति देना और ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ओर पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाना है

इस शिविर के आयोजन से एक ही जगह 12 विभागो की योजनाओ का लाभ मिला, शिविर में किसानों ओर कई योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और योजनाओं के आवेदन पत्र भरे गए, शिविर में जन प्रतिनिधि उप सरपंच साकरचंद लबाना ने सरकार की वी बी जी रामजी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और विपक्ष द्वारा वी बी की रामजी योजना को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब दिया, और उसके बारे में लोगो को जागरूक किया की विपक्ष गुमराह कर रहा है उसके बारे में ध्यान न देने कि बात कही, शिविर में पीओ सुशीला मीणा, वीडीओ अनिल जैन, निलेश पटेल, हितेश अहारी,प्रशासक बिंदू गरासिया, हरीश लबाना,समाजसेवी जगदीश दरोगा समेत सभी विभागो के कार्मिक उपस्थित रहे ओर अपने अपने विभाग को और से संचालित योजनाओं को पूर्ण जानकारी प्रदान की , शिविर में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड बनाए गए, कृषि विभाग द्वारा कृषि संबधी योजनाओं की जानकारी, बिजली विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त रूफटॉप सोलर योजना की जानकारी, सहकारिता विभाग द्वारा विभाग की योजना की जानकारी समेत सभी विभागो की जानकारी और लाभ के बारे मै जानकारी दी गई।

26
1811 views