राँची: हेल्थ ऑफिसर प्रतिमा कि मौत पर बवाल।
कांके की कुम्हारिया की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर प्रतिमा कुमारी की रांची सदर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान स्थिति बिगड़ने से हुई मौत से राज्यभर के सीएचओ आक्रोशित हैं. प्रसव के समय इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए शनिवार को रांची जिले के अलग-अलग प्रखंडों से बड़ी संख्या में महिला सीएचओ रांची सदर अस्पताल पहुंच गईं और सिविल सर्जन से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. साथ ही इलाज में कोताही बरतने वाली महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की.
झारखंड राज्य सी एचओ संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोनी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में लगातार गायनी विभाग में लापरवाही की खबर मिलती रहती हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी कांके की एक नर्स की मौत इसी तरह इलाज के दौरान हो गई थी.