logo

बीट का ‘यक्ष’: सुरक्षा, निगरानी और जवाबदेही। बीट पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से #UPPolice द्वारा विकसित किये गये य

बीट का ‘यक्ष’: सुरक्षा, निगरानी और जवाबदेही।

बीट पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से #UPPolice द्वारा विकसित किये गये यक्ष एप के सफल कियान्वयन हेतु पुलिस मुख्यालय में दिनांक 24.01.2026 से 27.01.2026 तक आयोजित तीन दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक—कानून व्यवस्था, अपराध, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक सहित यक्ष एप से जुड़ी तकनीकी टीम एवं प्रशिक्षणार्थी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यक्ष एप की प्रमुख विशेषताएँ:

✅सभी बीटों की Geo-Fencing एवं स्पष्ट जिम्मेदारी
✅डिजिटल बीट बुक से रियल-टाइम अपडेट
✅AI व Big Data आधारित अपराधी प्रोफाइलिंग
✅Criminal Scoring System
✅Face, Voice, Text एवं Vehicle Search
✅Advance Gang Analysis एवं CrimeGPT
✅बीट स्तर पर Local Intelligence सिस्टम

#YakshApp #BeatPolicing #SmartPolicing

5
5735 views