सड़क सुरक्षा माह: डीएम ने जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी, 32 चालान
औरैया, 23 जनवरी 2026
विशेष रिपोर्ट _शहाबुद्दीन अली अहमद जनपद औरैया से
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 01 से 31 जनवरी तक चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 23वें दिन जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने वाले प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) एन.सी. शर्मा, यात्री कर अधिकारी आनंद राय कुरील, टीआई देवेंद्र कुमार, प्रवर्तन कर्मी व परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 32 गैर परिवहन वाहनों के चालान किए गए। साथ ही बालू से लदे चार ओवरलोड ट्रक निरुद्ध किए गए, जिनमें तीन अजीतमल कोतवाली क्षेत्र तथा एक देवकली चौकी क्षेत्र का है। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने आमजन से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सड़क व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।