
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 व 9 हेतु आवेदन आमंत्रित
औरैया, 24 जनवरी 2026
विशेष रिपोर्ट शहाबुद्दीन अली अहमद जनपद औरैया से
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड में अनाथ हुए अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम रामपुर नरूआ, बिल्हौर (कानपुर नगर) में शैक्षिक सत्र हेतु कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रवेश हेतु बोर्ड में पंजीकृत ऐसे श्रमिक पात्र होंगे, जिन्होंने 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष की सदस्यता पूर्ण कर ली हो तथा प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे। कोविड में अनाथ हुए बच्चों का महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीकरण अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र होना आवश्यक है।
आयु सीमा के अनुसार कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य तथा कक्षा 9 हेतु 01 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के मध्य होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता में कक्षा 6 के लिए कक्षा 5 एवं कक्षा 9 के लिए कक्षा 8 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक परिसर औरैया एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, विकास भवन औरैया से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों सहित 31 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 8077325001, 9651403969, 8433471197, 8218435463 पर संपर्क किया जा सकता है।