
श्रम योगी मानधन व लघु व्यापारी पेंशन योजना हेतु विशेष पंजीकरण अभियान
औरैया, 24 जनवरी 2026। विशेष रिपोर्ट _शहाबुद्दीन अली अहमद जनपद औरैया से
श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (एनपीएस–ट्रेडर्स) के अंतर्गत 15 जनवरी से 15 मार्च तक विशेष राष्ट्रव्यापी पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिकाधिक पात्र श्रमिकों व व्यापारियों को पेंशन योजना से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक—दैनिक मजदूर, राजमिस्त्री, दुकानों व कारखानों में कार्यरत कर्मी (जो ईपीएफ/ईएसआईसी सदस्य न हों), रेहड़ी-पटरी, ई-रिक्शा, ऑटो, चालक, छोटे किसान एवं अन्य कर्मकार आवेदन कर सकते हैं। योजना में ₹55 से ₹200 मासिक अंशदान पर केंद्र सरकार द्वारा समान अंशदान दिया जाएगा तथा 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी।
एनपीएस–ट्रेडर्स योजना के अंतर्गत 1.5 करोड़ रुपये तक वार्षिक टर्नओवर वाले 18 से 40 वर्ष आयु के लघु व्यापारी व दुकानदार पात्र हैं। इसमें भी समान अंशदान व्यवस्था के साथ ₹3000 मासिक पेंशन का प्रावधान है।
पात्र श्रमिक व व्यापारी www.maandhan.in, जनसेवा केंद्र या श्रम विभाग, औरैया में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु नागेन्द्र सिंह (मो. 8887859402) या नजदीकी श्रम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।