
सड़क सुरक्षित होगी तभी हर मुस्कान घर पहुँचेगी : एआरटीओ नानक चंद शर्मा
औरैया।
विशेष रिपोर्ट _शहाबुद्दीन अली अहमद जनपद औरैया से
सड़क सुरक्षित होगी तभी हर मुस्कान घर पहुँचेगी : एआरटीओ नानक चंद शर्मा/N C शर्मा,
औरैया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 24वें दिन परिवहन निगम परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम केवल एक औपचारिक संगोष्ठी न रहकर जीवन–सुरक्षा का सशक्त संकल्प बनकर सामने आया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और जनमानस में जिम्मेदार यातायात व्यवहार विकसित करना रहा।
कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) नानक चंद शर्मा ने चालक-परिचालकों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियम आदेश नहीं, जीवन रक्षा का आधार हैं। उन्होंने नियम पढ़ाने के बजाय जिम्मेदारी का बोध कराया और यह भरोसा दिलाया कि सुरक्षित ड्राइविंग ही सुरक्षित घर वापसी की गारंटी है।
एआरटीओ ने फॉग लाइट, लो बीम, डिफॉगर, रिफ्लेक्टिव टेप और रोड साइन के महत्व को सरल व प्रभावी उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन के लिए नहीं, जीवन के लिए जरूरी हैं। साथ ही कम उम्र में वाहन न चलाने और ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में रोडवेज एआरएम अर्पणा मीनाक्षी, वरिष्ठ कर्मचारी आर.एन. दुबे, प्रवर्तन कर्मी, ऑटो, ई-रिक्शा व ट्रक चालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया।
एआरटीओ नानक चंद शर्मा ने कहा, “जब सड़क सुरक्षित होगी, तभी हर घर तक मुस्कान पहुँचेगी। यही हमारा मिशन, विज़न और पहचान है।”
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि संदेश शोर नहीं बना, बल्कि संवेदना के साथ दिलों तक पहुँचा।