
श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, माननीय संसद सदस्य (लोकसभा)-सह- अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई
सिवान,24 जनवरी 2026 शनिवार।
आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल माननीय संसद सदस्य (लोकसभा)की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आहुत की गई।
बैठक को संबोधित करते माननीय अध्यक्ष महोदय ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया।ग्रामीण एवं शहरी सड़कों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का सुदृढ़तापूर्ण ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु व्यापक दिशा-निर्देश एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी सिवान को दिया गया।
जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में ओवर स्पीडिंग वाहनों का परिचालन गलत दिशा में वाहनों का परिचालन, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, बिना हेलमेट/ सीट बेल्ट के वाहनों का परिचालन करना,सड़कों पर बिना इंडिकेटर जलाए वाहनों को अचानक मोड़ लेना, विपरीत दिशा से वाहनों को चलाना, नाबालिगों के द्वारा वाहन चलाना एवं यातायात से संबंधित नियमों से अनभिज्ञ होना है।
इस पर अध्यक्ष महोदय के द्वारा सड़क सुरक्षा के मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने हेतु व्यापक दिशा-निर्देश दिया गया ।इनमें नियमित रूप से हेलमेट/ सीट बेल्ट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।
सड़क सुरक्षा शिक्षा हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई गई।
सड़क सुरक्षा तकनीक के रूप में स्पीड कैमरा, ट्रैफिक सिग्नल एवं सड़क सुरक्षा सेंसर का व्यापक प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2024 में सिवान जिले में कुल 297 दुर्घटनाएं घटित हुई थी। जिनमें 228 व्यक्ति मृत हुए एवं 202 घायल हुए। वर्ष 2025 में 262 वाहन दुर्घटनाएं घटित हुईं।जिनमें 220 मृत हुए एवं 143 घायल हुए।
तुलनात्मक रूप से वर्ष 2024 के अपेक्षाकृत वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या कम होने की बात बताई गई।
जिला में वैसे सड़क जहां तीन साल में पांच बड़े हादसे हो गए हो या फिर एक ही स्थान पर 3 वर्षों में 10 मौतें हुई हों तो वैसे स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है।
वैसे ब्लैक स्पॉट स्थलों पर विशेष रूप से हादसों से संबंधित सांकेतिक बोर्ड, रिफ्लेक्टर आदि लगाए गए हैं। एन एच एवं ग्रामीण सड़कों के अभियंता गण को रोड के किनारे अनावश्यक झाड़ियां एवं पेड़ों के बढ़ने पर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए उनकी छंटनी करवाने का भी निर्देश दिया गया।
नाबालिगों के द्वारा वाहन चलाए जाने पर माननीय अध्यक्ष महोदय ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए। उसपर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित करने हेतु व्यापक दिशा-निर्देश अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया।
बैठक में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, सिवान के सदस्य गण उपस्थित रहें।