logo

गणतंत्र दिवस-2026: जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में, उपायुक्त व एसएसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया संयुक्त निरीक्षण

जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम)।
गणतंत्र दिवस-2026 के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह को भव्य एवं गरिमामय रूप से आयोजित करने की दिशा में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को गोपाल मैदान में आयोजित परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों ने अनुशासन, तालमेल एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रदर्शन प्रस्तुत किया। परेड में जैप-6 की एक प्लाटून, जिला पुलिस बल की दो प्लाटून, जिला गृह रक्षक की एक प्लाटून, एनसीसी (महिला एवं पुरुष) की दो प्लाटून तथा स्काउट एंड गाइड की दो प्लाटून शामिल रहीं।
उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह स्थल पर चल रही अन्य तैयारियों का भी बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंच, सुरक्षा, यातायात, दर्शक दीर्घा, स्वच्छता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
बताया गया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 09:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। समारोह में आकर्षक एवं संदेशपरक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो जिले की सांस्कृतिक विविधता और विकास कार्यों को दर्शाएंगी।
प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व को गरिमा, अनुशासन और उल्लास के साथ मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

Anand Kishor

ब्यूरो चीफ
अखंड भारत न्यूज़
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA)

1
100 views