कल राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता पदयात्रा रविवार 25 जनवरी को
चंडीगढ़ 24.01.2026 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति----रविवार कल राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर माय भारत, चंडीगढ़ द्वारा युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत, एनएसएस इकाई, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सहयोग से 25 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे राज्य/केंद्रशासित प्रदेश स्तरीय मतदाता जागरूकता पदयात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा नैतिक मतदान को प्रोत्साहित और प्रेरित करना है। कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ, प्रथम बार मतदाताओं का सम्मान तथा जागरूकता पदयात्रा आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने युवाओं एवं विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले नागरिकों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है, ताकि लोकतंत्र को मजबूत करने में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित हो सके। युवाओं में जोश देखते ही बनता है. www.alphanewsindia.in alphanewsindia@gmail.com
WhatsApp 98728 86540