logo

*85 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर घायल, हाथ टूटा*

जौनपुर
*जमीन विवाद में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट*

*85 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर घायल, हाथ टूटा*

जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में पुरानी आबादी की जमीन को लेकर चल रहा विवाद अब हिंसक झड़प में बदल गया। दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं सहित परिजनों से जमकर मारपीट की, जिसमें 85 वर्षीय कांति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका हाथ टूट गया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि करीब 20 वर्ष पूर्व दबंगों ने उनकी दादी को बहला-फुसलाकर जमीन लिखवा ली थी, तभी से विवाद चला आ रहा है। घटना उस समय भड़की जब परिवार के लोग शादी के काम के लिए अपने ही बांस के पेड़ कटवा रहे थे। इसी दौरान दबंगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद रात करीब 2:30 बजे दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। महिलाओं सहित परिजनों को पीटा गया और ईंट-पत्थर चलाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ितों का कहना है कि सराय ख्वाजा पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, बल्कि उल्टा उन पर ही झूठे आरोप लगाए गए। स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने से आहत पीड़ित परिवार आज एसपी (कप्तान) कार्यालय पहुंचा।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0
0 views