logo

पैसे के गबन के मामले में वादी ही निकला आरोपी, राजगढ़ पुलिस ने किया खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज़ | मिर्जापुर

थाना राजगढ़ क्षेत्र में पैसे के गबन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें वादी ही आरोपी निकला।
वादी राम आसरे सरोज पुत्र रामलाल सरोज, निवासी नेवढ़िया कम्हारी, थाना पड़री ने दिनांक 13 जनवरी को थाना राजगढ़ में तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चखुरिया देशी शराब की दुकान से शराब व नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
डीआईजी मिर्जापुर परिक्षेत्र सोमेन वर्मा के निर्देश तथा सीओ ऑपरेशन शिखा भारती के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ वेद प्रकाश पाण्डेय एवं उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार राय द्वारा पुलिस टीम के साथ मामले की गहन जांच की गई।
मुखबिर की सूचना एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच में यह तथ्य सामने आया कि शिकायतकर्ता राम आसरे सरोज ही इस पूरे मामले का आरोपी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि शराब की बिक्री से प्राप्त रकम का गबन हो गया था, जिसे छिपाने के उद्देश्य से उसने स्वयं दुकान में चोरी की झूठी कहानी रचकर मामला दर्ज कराया था।
राजगढ़ पुलिस द्वारा मामले का सफल अनावरण किया गया है।

6
44 views