logo

बुरहानपुर में विविध साक्षरता शिविर का आयोजन


बुरहानपुर नि.प्र.:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना-2026 के अनुसरण में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सचिव/न्यायाधीश श्री प्रेमदीप सांकला द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अब्दुल कादिर सिद्धकी शासकीय उर्दु कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।


रिपोर्टर - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश


उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश/सचिव श्री प्रेमदीप सांकला ने उपस्थित समस्त बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लेख करते हुए बताया कि हमारा भारतीय संविधान सभी को समानता का अधिकार प्रदान करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21ए को बताते हुए कहा कि उक्त अनुच्छेद के अंतर्गत 06 से लेकर 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया है। पास्को एक्ट, भ्रुण हत्सा, यौन शोषण विषय पर भी जागरूक किया । उक्त कार्यक्रम में उद्बोधन के पश्चात बच्चों के द्वारा किये गये प्रश्नों का उत्तर सरल एवं सहज रूप से श्री सांकला द्वारा दिया गया।
साथ ही द्वितीय शिविर का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्सवास केन्द्र सामाजिक न्याया एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला बुरहानपुर में दिव्यांगजनों के हितार्थ हेतु श्री प्रेमदीप सांकला, सचिव/न्यायाधीश दिव्यांग के हक और अधिकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उक्त शिविर के आयोजनकर्ता जनजागृति संस्था बुरहानपुर, जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बुरहानपुर, रोटरीक्लब बुरहानपुर, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ इंदौर एवं सेवा प्रदाता महावीर सेवा सदन कोलकाता की संपूर्ण टीम इस अवसर पर उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पैरालीगल वोलेंनटियर्स महेन्द्र जैन, डॉ.किरण सिंह, आशा तिवारी, शोभा चैधरी, नवीन पारख, डॉ. एस.एस. प्रभाकर के साथ-साथ अब्दुल कादिर सिद्धकी शासकीय उर्दु कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य महोदया समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थिति रही।
सलग्न-छायाचित्र।

0
301 views