logo

"बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा संकल्प "

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ताप्ती सेवा समिति द्वारा ‘बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा संकल्प’ कार्यक्रम


रिपोर्टर - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश


बुरहानपुर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर द्वारा कन्या शाला में “बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा संकल्प” विषय पर एक प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा एवं सम्मान के प्रति व्यापक जनजागरण करना था।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रतिनिधि वर्षा पाटीदार एवं सावित्रीबाई फुले कन्या शाला की प्रतिनिधि जयश्री यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। वर्षा पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल का उपयोग बालिकाओं के जीवन को सकारात्मक दिशा भी दे सकता है और लक्ष्य से भटका भी सकता है। उन्होंने बालिकाओं से मोबाइल के सदुपयोग पर जोर देते हुए सजग एवं जिम्मेदार बनने का आह्वान किया।

समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने अपने उद्बोधन में कहा, “बेटी केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उनकी सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित करना हम सभी का नैतिक एवं सामाजिक कर्तव्य है।” उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षित एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रशीदा बी, नाजिया बानो, सन्नो बानो, अनुराधा दुबे, वैष्णवी बारी तथा सहायक प्रमिला महाजन उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों, छात्राओं एवं समिति सदस्यों ने “Save Girl, Educate Girl” का संदेश देते हुए बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा का सामूहिक संकल्प (शपथ) लिया। सभी ने यह प्रण किया कि वे अपने परिवार एवं समाज में बेटियों को समान अवसर प्रदान करेंगे तथा उनकी सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहेंगे।

ताप्ती सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और भविष्य में भी बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष प्रेमलता सांकेल, वरिष्ठ सदस्य राजीव खेड़कर, उपाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान, सचिव धर्मेंद्र सोनी, राजकुमार बछवानी, मोहन दलाल, इकबाल अंसारी, डॉ. युसूफ खान, सचिन सोनगिरकर सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

22
444 views