logo

स्वच्छता ही सेवा अभियान में निबंध एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित ।

हिलसा। नगर परिषद, हिलसा कार्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रामबाबू विद्यालय में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं उन्हें सकारात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर श्री आशुतोष कुमार मानव, स्वच्छता पदाधिकारी तथा श्री मधुरेन्दु कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रामबाबू विद्यालय में आयोजित निबंध एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगर परिषद कार्यालय में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा गौतम कुमारी को सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में नीकी कुमारी, शन्नी कुमारी, आदित्य कुमार, मोनू कुमार, रोहित कुमार, सौरभ कुमार एवं आदित्य राज शामिल रहे।
वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अंकुश कुमार, टुशी कुमारी, साध्या एवं श्रुति पटेल शामिल रहीं।

इस अवसर पर सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सराहना की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

0
0 views