
आईआईएम काशीपुर ने पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए एमडीपी के पांच बैच आयोजित किए
#upendrasingh
काशीपुर - भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर ने दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच क्षमता निर्माण विषय पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) के पांच बैचों का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के पीएम श्री विद्यालयों के कुल 232 प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय प्रधानाचार्यों की नेतृत्व क्षमता, प्रबंधकीय दक्षता तथा संस्थागत शासन से जुड़ी क्षमताओं को सुदृढ़ करना था। यह एमडीपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की परिकल्पना और पीएम श्री योजना के उद्देश्यों के अनुरूप तैयार किया गया।
आईआईएम काशीपुर के डीन (विकास) एवं कार्यक्रम निदेशक प्रो. कुणाल के. गांगुली ने कहा कि शैक्षणिक सुधारों की सफलता काफी हद तक विद्यालय नेतृत्व की प्रभावशीलता पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यालय प्रमुखों को आधुनिक प्रबंधन दृष्टिकोण से सशक्त बनाना, उन्हें एनईपी 2020 के मूल सिद्धांतों के प्रति संवेदनशील बनाना तथा समग्र और समावेशी छात्र विकास के लिए बाल मनोविज्ञान से प्राप्त अंतर्दृष्टियों को एकीकृत करना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस स्तर पर क्षमता निर्माण विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक नेतृत्व, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, संगठनात्मक संस्कृति, विद्यालय शासन, रणनीतिक योजना, वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए।