logo

कोलकाता का ऐतिहासिक हिंदू स्कूल संकट में!


**कोलकाता का ऐतिहासिक हिंदू स्कूल संकट में!**
कोलकाता, 24 जनवरी 2026: कॉलेज स्ट्रीट पर स्थित 209 वर्ष पुराना हिंदू स्कूल, एशिया का पहला आधुनिक शैक्षणिक संस्थान (1817 में स्थापित), शिक्षक संकट और उपेक्षा से जूझ रहा है।
15 जनवरी को SFI कार्यकर्ताओं ने छात्रों व अभिभावकों संग सड़क जाम कर विरोध किया—46 स्वीकृत पदों पर महज 26 शिक्षक बचे, 2026-27 में और घटेंगे।2022 के SSC घोटाले से निर्दोष शिक्षकों की नौकरी पर संकट, लैब व इमारत जीर्ण।

सत्यजीत राय, सत्येंद्रनाथ बोस जैसे महान पूर्व छात्रों के बावजूद ग्रेड-1 हेरिटेज भवन का रंग उखड़ रहा, बेलें लिपटीं। 23 जनवरी सरस्वती पूजा में क्षणिक उत्साह, किंतु पूर्व छात्रों ने प्रशासनिक उदासीनता की कड़ी निंदा की।तत्काल हस्तक्षेप जरूरी!

0
58 views