
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बांदीकुई में बेटियों के सम्मान का प्रेरणादायी आयोजन
बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा।। राष्ट्रीय बालिका दिवस के पावन अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांदीकुई में एक अत्यंत गरिमामय एवं भावपूर्ण सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक *गुप्त भामाशाह* के उदार सहयोग से विद्यालय की बालिकाओं को जर्सी वितरण किया गया, जिससे उनके आत्मविश्वास, खेल भावना और स्वाभिमान को नई ऊर्जा मिली।
इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
*बांदीकुई के लोकप्रिय विधायक एवं भारत विकास परिषद के संरक्षक सदस्य माननीय श्री भागचंद टॉकड़ा जी रहे,* जिन्होंने अपने कर-कमलों से बालिकाओं को जर्सी वितरित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन की सफलता में भारत विकास परिषद बांदीकुई के समर्पित सदस्य एवं विद्यालय के *प्रधानाचार्य श्री राधा मोहन जी* *गुप्ता* का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन, समन्वय एवं सेवाभाव से यह कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित और प्रभावशाली रूप में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद बांदीकुई के
**संरक्षक श्री प्रभु दयाल जी गुप्ता,*
*संरक्षक डॉ. सुमेश जी विजय* ,*
अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार शाहरा,
सचिव श्री रजत व्यास,
संयोजक श्री अशोक जी डंगायच,
श्री अजीत भदोरिया,
श्री प्रकाश शर्मा
तथा परिषद के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने बालिकाओं के शिक्षा, आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और उज्ज्वल भविष्य पर प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए तथा इस प्रकार के सेवा कार्यों को समाज की सच्ची शक्ति बताया।
यह आयोजन “ *बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ – बेटी बढ़ाओ”* की भावना को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने वाला एक प्रेरणादायी उदाहरण बना।