logo

उत्तराखंड: हरियाणा नंबर की कार खाई में गिरी, नग्न युवक दुर्घटना का 'मजा' लेते दिखे – सीमा चेकिंग पर सवाल देहरादून/हरिद्वार क्षेत्र, 24 जनवरी 2026 कड़ा

उत्तराखंड: हरियाणा नंबर की कार खाई में गिरी, नग्न युवक दुर्घटना का 'मजा' लेते दिखे – सीमा चेकिंग पर सवाल
देहरादून/हरिद्वार क्षेत्र, 24 जनवरी 2026
कड़ाके की ठंड में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा के पास एक हैरान करने वाली दुर्घटना हुई। हरियाणा नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर धर्मावाला चौक से आगे आसन नदी पुल के निकट खाई में जा गिरी। कार में सवार कुछ युवक नग्न अवस्था में थे, जो नशे की हालत में प्रतीत हो रहे थे।
दुर्घटना के बाद युवक कार से बाहर निकले और घटना स्थल पर हंसी-मजाक करते हुए 'एंजॉय' करने लगे, जबकि आसपास खड़ी भीड़ उन्हें देखकर स्तब्ध रह गई। गनीमत रही कि इस बार कोई गंभीर चोट या मौत नहीं हुई, लेकिन अगर कार की स्पीड और अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में घोषित हाईटेक डिजिटल सीमा निगरानी प्रणाली (जिसके तहत बाहर से आने वाली वाहनों पर CCTV, ANPR कैमरे और ई-चालान सिस्टम के जरिए नजर रखी जा रही है) महज कागजी दिखावा साबित हो रही है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, "देवभूमि को अब कुछ लोग 'एंजॉयमेंट भूमि' समझने लगे हैं। नशे के आदी युवक बिना किसी रोक-टोक के घूम रहे हैं। सीमाओं पर चेकिंग अगर सख्त नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी।"
प्रशासन से मांग
सीमाओं पर प्रभावी और लगातार चेकिंग – न सिर्फ डिजिटल, बल्कि फिजिकल सर्चिंग भी।
नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ तत्काल FIR और वाहन जब्ती।
पर्यटन स्थलों और सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ाई जाए।
ऐसी घटनाएं उत्तराखंड की शांति और संस्कृति को धूमिल कर रही हैं। प्रशासन को अब ठोस और सख्त कदम उठाने होंगे, ताकि देवभूमि को 'एंजॉयमेंट' के अंधाधुंध खेल का मैदान न बनने दिया जाए।

1
0 views