5 एवं 8 क्लास में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
Breaking 5वीं–8वीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन व सत्यापन अनिवार्य।बिना पंजीयन बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे छात्र।20 फरवरी से शुरू होंगी 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं।राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश।31 जनवरी तक मैपिंग व सत्यापन कार्य पूरा करना होगा।समग्र आईडी वाले छात्रों का पहले होगा रजिस्ट्रेशन।निजी स्कूलों को भाषा चयन में NCERT–SCERT विकल्प देना होगा।पोर्टल पर गलत जानकारी की जिम्मेदारी स्कूलों की होगी।पंजीयन न होने पर जिले के प्राचार्य होंगे जिम्मेदार।DEO 30 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों का करेंगे निर्धारण।