logo

राजस्थान पंचायत चुनाव : इस तारीख को जारी होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जयपुर। प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं। चुनाव की घोषणा से पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को तैयारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार विधानसभा की मतदाता सूचियों के आधार पर फोटोयुक्त पंचायत मतदाता सूचियां तैयार की जा रही हैं। इन सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को होगा। आयोग के मुताबिक, राजस्थान में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए यह अंतिम प्रकाशन होगा। अब मतदाता सूची में संशोधन नहीं होगा। जिन लोगों का इस सूची में नाम होगा, वही लोग पंचायत चुनाव में मतदान कर पाएंगे।

पंच और सरपंच के चुनाव मतपेटियों से
पंच और सरपंच के चुनाव मतपेटियों से कराए जाएंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ईवीएम से होने की संभावना है। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की एमपीएसवी ईवीएम भी मंगाई जा रही हैं।

5
821 views