logo

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता और  नन्हें हाथों ने बनाया तिरंगा

संवाददाता देव ठाकुर

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय 'विकसित भारत @2047' और 'भारतीय संविधान' रहा। छात्रों ने बड़ी ही प्रखरता के साथ देश के विकास में युवाओं की भूमिका और संवैधानिक अधिकारों पर अपने विचार रखे। प्रतिभागियों के जोश और तर्कपूर्ण भाषणों ने निर्णायक मंडल और दर्शकों का दिल जीत लिया।विद्यालय के सबसे छोटे सदस्यों (P.G. से कक्षा 3) के लिए 'झंडा बनाओ' प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन छोटे बच्चों ने फिंगर पेंटिंग, कॉटन बॉल आर्ट और अनाज (दाल-चावल) के माध्यम से बेहद आकर्षक तिरंगे बनाए। बच्चों की इस रचनात्मकता ने न केवल उनकी कलात्मक क्षमता को दर्शाया, बल्कि कम उम्र में ही उनमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना भी जगाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "आज के ये बच्चे ही कल के भारत के निर्माता हैं। जहाँ भाषणों ने उन्हें बौद्धिक रूप से जागरूक किया, वहीं कला के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीय प्रतीकों से जुड़ना सीखा।" इस अवसर पर विद्यालय के एम डी राहुल कुमार सिंह, एकेडमिक  हेड सी.के. शर्मा,  जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता,  रूबी मौर्य,  मुनीश शर्मा, प्रशांत सिंह,  विशेष चौहान,  दीक्षा वार्ष्णेय, रागिनी मिश्रा,  ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रज्ञा वार्ष्णेय  पारस चंद्र, विश्वदीपक शर्मा (पी.टी.आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति,  अफ़्शीन सिद्दीकी,   दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया सैनी, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता,  तनुष्का माहेश्वरी , शालिनी शर्मा , सिदरा खान,  तैबा  फात्मा, अनामिका सिंह, आलिया तारिक, हर्षित  शर्मा, समरीन , अदिति वार्ष्णेय,  और अनम अंसारी उपस्थित रहें।

2
527 views