
हांसी के इतिहास में दर्ज होगा पहला 'जिला स्तरीय' गणतंत्र दिवस; फाइनल रिहर्सल में डीसी राहुल नरवाल ने परखीं तैयारियां।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि; 7 स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां, प्रशासन ने कसी कमर
हरियाणा हांसी, 24 जनवरी, 2026 को आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले हांसी जिले के प्रथम जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से स्थानीय राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल में उपायुक्त राहुल नरवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया तथा परेड की सलामी ली।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्था, मंच संचालन, यातायात प्रबंधन एवं अन्य प्रशासनिक प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सात विद्यालयों की सांस्कृतिक टीमों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं देश के गौरव को दर्शाती प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
रिहर्सल उपरांत उपायुक्त राहुल नरवाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, जिसे पूरे सम्मान, गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हांसी जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि पहली बार जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित और यादगार बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समारोह को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा आमजन की सुविधा से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दिन आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हांसी जिले के प्रथम जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जिनके आगमन को लेकर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।
फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक कुमार, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करते हुए कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा को सुदृढ़ किया।