logo

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर सुरक्षा की मांग



आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर ने समालखा पुलिस चौकी में शिकायत देकर पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर से सुरक्षा की मांग की है ।

एक्टिविस्ट कपूर ने शिकायत में आरोप लगाया कि समालखा का पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर उन पर समझौता करने व कोर्ट में उसके पक्ष में गवाही देने के लिए पिछले 3 महीने से लगातार बार बार शहर के मौजिज व्यक्तियों को उनके ऑफिस में भेज कर दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रहा है । फोन करके मीटिंग करने की गुहार भी लगा रहा है , और मानसिक तौर पर बेवजह परेशान रहा है ।

ये है मामला:-
पुलिस चौकी में दर्ज कराई रिपोर्ट में कपूर ने बताया कि पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने अपने पड़ोसी के साथ भूमि विवाद में दर्ज कराई झूठी एफआईआर में उन्हें भी रंजिशन लपेट रखा है । कपूर ने भी पूर्व विधायक पर सीता राम कालोनी में सार्वजनिक गली पर अवैध कब्जा करके पेट्रोल पंप व कोठी बनाने के आरोप लगा कर लोकायुक्त कोर्ट में केस दर्ज करा रखा है व समालखा कोर्ट में भी मानहानि के शिकायत केस दर्ज करा रखे हैं ।

12
1269 views