logo

श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में 30 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान, शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक पहल

आगरा।
आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को श्यामलाल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज, आगरा में गत सत्र 2024–25 के मेधावी एवं जरूरतमंद 30 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह सहानुभूतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्य विद्यालय के संरक्षक श्री ज्ञानेश कुमार गुप्ता (चुनाव आयुक्त, भारत सरकार) के पिता स्वर्गीय डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता की प्रेरणा से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सत्यवती द्वारा संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सत्यवती ने अपने ससुर स्वर्गीय श्री श्यामलाल गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूँजी बताया और बच्चों को निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अमित अग्रवाल, व्यवस्थापक श्री संजीव कुमार दौनेरिया, कोषाध्यक्ष श्री आर. पी. गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों से उत्तम अध्ययन कर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सत्यवती ने कुछ छात्रों का मौखिक परीक्षण भी लिया, जिसमें बच्चों की समझ, आत्मविश्वास एवं ज्ञान देखकर वे अत्यंत प्रसन्न हुईं।
इस छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम से छात्रों में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार हुआ तथा विद्यालय परिसर में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण बना रहा।

19
1319 views